लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर अधिकारियों को देख लेने के पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा ने सोमवार को कहा कि सपा में स्थान सुरक्षित रखने के लिए शिवपाल अखिलेश की चापलूसी कर रहे हैं। शिवपाल भाषा की मर्यादा और शुचिता भूल कर अधिकारियों को देख लेने की धमकी दे रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने मीडियाकर्मियों से कहा कि 2017 के पहले अखिलेश सरकार का समय सबको याद है। यह भी याद है कि शिवपाल का क्या हश्र हुआ था। कैसे दूध की मक्खी की तरह शिवपाल को बाहर फेंक दिया गया था। सपा कार्यकर्ता चौराहे-चौराहे शिवपाल को दौड़ा रहे थे। शिवपाल को ऐसी बातें करके अपनी पोल नहीं खुलवानी चाहिए। वह मर्यादा भंग न करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version