नालंदा। बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी में बड़ाभूचाल आ गया है। पार्टी के नगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सैकड़ों समर्थकों के साथ इस्तीफा देने की घोषणा कर दी ।

गुड्डू ने कांग्रेस के बाहरी प्रत्याशी उमैर खान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “उमैरखान को शहर के कुछ दलालों ने हाईजैककर रखा है। उनका रवैया गलत है और वे स्थानीय कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते।”नगर अध्यक्ष ने कहा कि शहर के कुछ लोगों ने मोहल्लों के वोट दिलाने का ठेका पैसे लेकर कर रखा है। “हमलो ग 20 वर्षों से तन-मन-धन से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे, लेकिन उमैर खान ने कभी सम्मान नहीं दिया, उन्होंने कहा कि इस नाराजगी के बाद महताबआलम गुड्डू ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने कहा कि अब वे और उनके समर्थक चुनाव से ठीक एक दिन पहले तय करेंगे कि किसे समर्थन देना है।

इस मौके पर मौजूद प्रमुख लोगों में मो हम्मदअबू साले, मो हम्मद नाहिद, मोहम्मद आदिल,मो हम्मद वसी म, मो हम्मद बेता ब अली ,मो हम्मद सरफुद्दीन, मो हम्मद कल्लू, मो हम्मद इसरा फिल, मो हम्मद जाहिद, मो हम्मद फतेह, मो हम्मद कामिल, मो हम्मद इरशाद, मो हम्मद नियाज़, मो हम्मद फिरोज, मो हम्मद अकिल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता शामिल थे।

बिहारशरीफ में यह इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। खासकर तब जब चुनावी माहौल अपने चरम पर है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version