पटना। जनता दल यूनाईटेड (विधि प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार और उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता दीपक अभिषेक ने कहा है कि इस बार राज्य में फिर से बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बन रही है। उनके स्वर में न उत्साह का शोर था, न घमंड का गूंज, बल्कि आत्मविश्वास का ठहराव।
डॉ आनंद कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि जहां नेता मंच पर आते हैं, वहां जनता पहले से मौजूद मिल रही है। किसी बुलावे की जरूरत नहीं, लोग खुद उमड़ रहे हैं। इस भीड़ में सिर्फ चेहरों का समंदर नहीं है, बल्कि एक उम्मीद की लहर दिखती है। उनके शब्दों में, ‘यह भीड़ सिर्फ ताली बजाने नहीं आई, यह अपने भविष्य की राह चुनने आई है। बिहार के लोग विकास की पटरी पर आगे बढ़ना चाहते हैं और यही वजह है कि एनडीए के समर्थन में वातावरण बन चुका है।’
उन्होंने कहा कि विकास का वादा किसी चुनावी गीत का कोरस नहीं है, बल्कि पिछले एक दशक से अधिक समय का अध्याय है। सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में आई सुधार स्पष्ट दिखाई देती है। चाहे आलोचक कागजों पर हिसाब मांगें या समर्थक तालियां, इस दावे में चुनावी ताप साफ महसूस होता है।
दीपक अभिषेक ने कहा कि चुनावी सभाओं में महिलाओं और युवाओं की भारी भागीदारी हो रही है। किसानों की मौजूदगी भी बढ़ी है। यह बहुरंगी भीड़ एक संकेत देती दिखती है कि समाज का हर वर्ग इस बार अपने वोट की दिशा साफ कर चुका है।
दीपक अभिषेक कहते हैं कि ‘बिहार ने पहले भी बदलाव चुना था और अब स्थिरता और प्रगति को आगे बढ़ाने का मन बना चुका है। 2025 से 2030 तक राज्य की बागडोर फिर नीतीश जी के हाथों में जाएगी, यह बिहार तय कर चुका है।’

