रांची। बाबा विद्यापति स्मारक समिति की ओर से मिथिला पंचांग सह कैलेंडर का विमोचन 18 जनवरी को किया जाएगा। कचहरी चौक स्थित कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम चार बजे से महाभंडारा का आयोजन होगा।
मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, विधायक सरयू राय, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, मथुरा प्रसाद महतो, मंत्री दीपिका पांडेय, आशा लकड़ा, संजीव विजयवर्गीय सहित अन्य होंगे। यह जानकारी जयंत झा ने बुधवार को दी।

