पूर्वी सिंहभूम। सीतारामडेरा थाना पुलिस ने भुइयांडीह निवासी कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर हुई फायरिंग मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कांड में शामिल दो शूटरों को पांडेय घाट के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सकाची काशीडीह लाइन निवासी राज सिंह कश्यप उर्फ कोदू (32) और गोलमुरी निवासी राजेश गिरि उर्फ दांतू (26) के रूप में हुई है। दोनों कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।

सोमवार को एसएसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित मानगो बस स्टैंड की ओर सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी से जा रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर-1 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया और रात्रि गश्ती दल एवं टाइगर मोबाइल की मदद से पांडेय घाट के पास छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की मैगजीन, दो जिंदा गोलियां, 315 बोर का देशी कट्टा और सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। पूछताछ में दोनों ने 10 अक्टूबर को कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर रंगदारी नहीं देने पर की गई फायरिंग में संलिप्तता स्वीकार की है।

उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज की थी। अब तक मुख्य षड्यंत्रकारी आकाश सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शूटर रवि महानंद उर्फ गोपला पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था। वहीं साजिशकर्ता दशरथ शुक्ला को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जल्द ही उसे पूछताछ के लिए जमशेदपुर लाया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version