नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि बोर्ड ने जयललिता के निधन पर शोक जताया है। शिर्के ने साथ ही कहा कि 16 दिसंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।
शिर्के ने कहा `बीसीसीआई तमिलनाडु क्रिकेट संघ और स्थानीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में है और स्थिति पर निगरानी रख रहा है। बीसीसीआई मामले की संवेदनशीलता को समझता है और परिस्थिति के अनुसार ही कोई फैसला लेगा।`
उन्होंने बताया कि सात दिसंबर से डिंडीगुल में ओड़िशा और झारखंड के बीच होने वाले राउंड नौ के रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच का कार्यक्रम बदला गया है। इस मैच के स्थल और तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।