रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पुलिस बूटी में हुए मुनमुन हत्याकांड के खुलासे के काफी करीब है। दो दिन में मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा। यदि फिर भी हत्यारे पकड़े नहीं जाते हैं, तो मामले की सीबीआइ जांच करायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन गुरुवार को मुनमुन के माता-पिता को दिया। वे मुख्यमंत्री से मिलने प्रोजेक्ट भवन पहुंचे थे। उनके समक्ष ही सीएम ने डीजीपी से बातकर मामले में प्रगति की जानकारी लेने के बाद कहा कि पुलिस अपराधियों के काफी करीब है। सिर्फ उनका ट्रेस नहीं मिल रहा। मौके पर मुनमुन के माता-पिता ने सीएम को पत्र सौंप कर सीबीआइ जांच कराने की मांग की। 13 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस कारण उनका पूरा परिवार दहशत में है। सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा।
परिजनों के रोते ही भावुक हुए सीएम
मुख्यमंत्री से मिलने के दौरान छात्रा के परिजन रो पड़े। उन्हें रोता देख मुख्यमंत्री भी भावुक हो गये। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।