रांची: गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक की कांके रोड स्थित शाखा में गुरुवार को दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। हथियारबंद डकैत गन प्वॉइंट पर महज नौ मिनट में तीन लाख 21 हजार रुपये डकैती कर बेखौफ चलते बने। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर तीन बजे चार-पांच की संख्या में नकाबपोश डकैत पीएनबी पहुंचे थे। सभी के हाथों में रिवॉल्वर थी, एक अपराधी के हाथ में लंबा खंजर था। बैंक में घुसते ही डकैतों ने बैंककर्मियों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया।
डकैत चिल्ला रहे थे- कहां है कैश काउंटर, कौन है मैनेजर : डकैत चिल्ला रहे थे कैश काउंटर कहां है, कौन है मैनेजर। बैंक के अन्य कर्मचारी डकैतों को देखते ही अपने-अपने स्थान पर बैठे रहे। बैंक में मौजूद ग्राहक भी डरे-सहमे बैंक में सीट पर बैठ गये। डकैतों ने सभी को जमीन पर लेट जाने को कहा। इस दौरान एक डकैत बैंक के सुरक्षित एरिया (चेस्ट) के गेट पर पहुंचा और उस पर लात मारने लगा, जबकि एक डकैत बैंक मैनेजर के पास पहुंचा और कैश मांगने लगा। इसी दौरान एक अन्य डकैत ने बैंक कैशियर दीपक कुमार को कब्जे में ले लिया। साथ ही उसे धमकी दी कि वह नीचे झुके रहे अन्यथा गोली मार दी जायेगी। डकैतों ने कैशियर दीपक के सिर पर पिस्टल के बट से वार किया, जिससे वह घायल हो गये। डकैत बैंक मैनेजर को कब्जे में लेकर पैसे लूटकर दोपहर 3:09 बजे आराम से चलते बने।
दोपहर 3:10 बजे अचानक अंदर से बैंक के गेट पर ताला लगा दिया गया। उसी दौरान बैंके के नीचे गेट पर छह ग्राहक खड़े होकर गेट खोलने के लिए आवाज लगाने लगे। ऊपर से आवाज आयी कि बैंक में डकैती हो गयी है और उसी समय बैंक का सायरन भी बजने लगा। इसके बाद बैंक के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गयी, लोगों ने गोंदा पुलिस को सूचना दी। 10 मिनट के भीतर गोंदा थाना पुलिस बैंक पहुंची, घायल कैशियर को गांधीनगर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस की टीम ने बैंक में सीसीटीवी फुटेज देखी और फिंगर प्रिंट्स लिये।
⚠️ Important Notice
Our hosting service is about to expire. Please switch to another hosting service provider as soon as possible to avoid any interruption in service.

