हजारीबाग: उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक गुरूवार को हुयी। बैठक में विभिन्न अंचलों में जमीन के दाखिल खारिज, खतियानी जमीन की इंट्री, रजिस्टर-2 का संधारण, लगान वसूली, अंचल कार्यालयों में कैशलेस ट्रांजेक्शन, जन्म-मृत्यु एवं लंबित आय प्रमाण पत्र का निष्पादन, वित्तीय वर्ष 15-16 के सुखाड़ राहत का भुगतान, भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान, जमा हदबंदी, अतिक्रमण, अलाव की व्यवस्था एवं कम्बल वितरण, धान अधिप्राप्ति आवेदन, सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्घा विधवा पेंशन वितरण जैसे विषयों की अंचलवार समीक्षा की गयी।
बैठक में जिले में राजस्व विभाग की सेवायें आॅनलाइन संधारण की जानकारी दी दी गयी और सभी अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन खतियानी भूमि का रिकार्ड उपलब्ध नहीं है उस संदर्भ में किसी तरह का आदेश पारित नहीं किया जाय। नया सर्वे नहीं होने तक लगान रसीद आॅफ लाइन भी निर्गत किया जा सकता है। भूमि रिकार्ड के आॅन लाइन इंट्री में सभी अंचलाधिकारियों को रूचि लेकर वरीय पदाधिकारियों इसका पर्यवेक्षण करने को कहा गया।
राजस्व विभाग से जिले को आवंटन मिलने के बावजूद अधिकांश अंचलों में कृषकों का सुखा राहत में विलंब को लेकर उपायुक्त काफी तल्क दिखें। उन्होंने टाटीझरिया, चुरचू, दारू, कटकमसांडी तथा बरही अंचल के अंचलाधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया। बैठक में बड़कागांव के अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति पर उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।