कोलकाता: टीम इंडिया के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में से एक रहे सौरव गांगुली ने एक बार फिर बल्ला उठाया और शॉट भी मारे। खेल के हर फॉर्मेट को अलविदा कह चुके दादा फिर से अपनी अनोखी बैटिंग स्टाइल में नजर आए लेकिन किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि अपने ही शहर की गलियों में। गांगुली ने गली में खेल रहे बच्चों के साथ गली में शॉट लगाने शुरू किए तो वहां देखने वालों की भीड़ लग गयी। गांगुली की बच्चों के साथ खेलते हुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गईं। गांगुली ने गली क्रिकेट को भी अंतर्राष्ट्रीय लेवल वाले स्टाइल में खेला। गली में खेलते हुए भी गांगुली पुराने अंदाज में कवर ड्राइव खेलते दिखे।