कोडरमा: छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया (एसएफआई) के तत्वावधान में जेजे कॉलेज छात्र संघ चुनाव में सचिव पद पर रवि कुमार की मिली जीत पर विजय जुलूस निकाला गया। इसके पूर्व एसएफआई नें शहीद खुदीराम बोस के 127 वीं जयंती पर उन्हें याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जुलूस का नेतृत्व राज्य सचिव महेश भारती, जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव, छात्रा नेत्री अल्का कुमारी ने किया। महाराणा प्रताप चौक से प्रांरभ हुई विजय जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जवाहर टॉकिज तक गयी। इस दौरान स्वाधीनता, जनवाद, समाजवाद जिंदाबाद, पढ़ाई लड़ाई तेज करो,शिक्षा पर जो खर्चा हो-बजट का दसवां हिस्सा हो, आदि नारे लगाये जा रहे थे। झंडा चौक के समीप सभा किया गया। सभा की अध्यक्षता छात्र नेता रवि रंजन कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव महेश भारती नें कहा कि छात्र संघ चुनाव में एसएफआई नें विभाजनकारी ताकतों को करारा जबाब दे दिया है। उन्होनें कहा की इसबार के छात्र संघ चुनाव मनी मसल और पावर के साथ लड़ा गया। लेकिन एसएफआई ने छात्र एकता के बल पर चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार छात्रहित में काम नहीं कर रही है। जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान ही विरोधी खेमा पूरी तरह से डर गया था और हार के डर से एसएफआई समर्थकों को डराने-धमकानें से भी बाज नहीं आए।
कॉलेज की समस्याओं के लिए लडूंगा : रवि
निर्वाचित छात्र संघ के सचिव रवि कुमार ने कहा की कॉलेज और विश्वविद्यालय जैसे संस्थान ज्ञान देनें के लिए निर्मित किये गये है। यहां छात्रों को प्राथमिकता के साथ पहले पढ़ाई की मुक्कमल व्यवस्था की जिम्मेवारी सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की है। कॉलेज -विश्वविद्यालय में भविष्य निर्माण होता है,बेहतर भविष्य निर्माण के लिए गरीबों को ही संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत जे जे कॉलेज में पढ़ने वाले हर छात्र की जीत है। कॉलेज में छात्रों को होने वाली हर छोटी बड़ी समस्याओं के लिए लडंूगा,जबतक समस्याएं खत्म नहीं हो जाती।
विजय जुलूस में शामिल एसएफआइ के लोग
जेजे कॉलेज छात्र संघ चुनाव में एसएफआई को सचिव पद पर मिली जीत पर निकला विजय जुलूस में जुली कुमारी, रानी कुमारी, नमिता कुमारी, मनिता कुमारी, चांदनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनीषा कुमारी, रिषिका सिंह, सोनम कुमारी वर्मा, कृष्णा कुमार, कुणाल कुमार, अमीत कुमार, शाहीद रजा,राहुल कुमार, राहुल कुमार पांडेय, बलराम कुमार, धमेन्द्र कुमार, निषांत कुमार, विशाल कुमार, बब्लू कुमार, नीतिश कुमार, रोहित कुमार, सुरज कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार, प्रकाश कुमार, मो. आरिफ, मो. सद्दाम हुसैन, रवि कुमार दास, पंकज यादव, श्रीनिवास सिंह, राजा कुमार, प्रवीण कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version