रांची: बूटी बस्ती निवासी इंजीनियरिंग की छात्रा मुनमुन की गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात रांची के एक छात्र को पकड़ा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरकाकाना में छापेमारी कर दो और युवकों को पकड़ा है। इसके लिए एसआइटी की टीम मंगलवार सुबह ही रवाना हो गयी थी। पूछताछ में युवकों से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद पुलिस तीनों युवकों को लेकर रांची से बरकाकाना के जंगल के लिए रवाना हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के वक्त तीनों युवक रांची के बूटी क्षेत्र में मौजूद थे, लेकिन घटना के बाद से ये तीनों बरकाकाना के जंगल क्षेत्र में रह रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों युवकों से पूछताछ के बाद कई ऐसी बातों से पर्दा उठा है, जिससे पुलिस पूरी तरह से अनजान है। पुलिस मान रही है कि जंगल से ही मुनमुन की हत्या के सबूत मिलेंगे। ऐसे में पुलिस के कुछ बड़े अफसरों ने दो-तीन दिनों में मामले का खुलासा करने का दावा भी किया है। सीआइडी एसपी भी इस कांड में पूरी तरह से जांच में जुटी हैं। अब तक के प्राप्त सबूत तीनों युवकों के खिलाफ पाये गये हैं।
छात्रा की गर्दन के पास मिला था हत्यारे का नाखून : मृतका के शरीर पर काफी सारे नाखून और दांत काटने के निशान मिले थे। उसकी गर्दन पर हत्यारे का एक टूटा हुआ नाखून भी मिला है। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों युवकों के डीएनए और मृतका मुनमुन के शरीर पर मिले नाखून की डीएनए जांच की जा रही है। यदि दोनों डीएनए मैच करते हैं, तो तीनों युवकों के विरुद्ध पुख्ता सबूत पुलिस को हासिल हो जायेगा। मंगलवार देर रात तक एसआइटी टीम की जांच इन तमाम दिशाओं में कार्य कर रही थी।

फेसबुक फ्रेंड भी है पुलिस के रडार पर

गिरफ्तार किये गये तीनों युवकों के अलावा भी पुलिस को छात्रा के कॉलेज के कुछ छात्रों पर शक है। पुलिस को शक है कि सब कुछ जानने के बाद भी छात्रा के कुछ दोस्त पुलिस की मदद नहीं कर रहे हैं। इसमें अभिषेक श्रीवास्तव, विकास शर्मा, विक्रम सिंह राजपूत पर पुलिस को शक है। तीनों दोस्तों से मुनमुन की काफी अच्छी दोस्ती थी। पुलिस को शक है कि तीनों दोस्त ऐसा बहुत कुछ जानते हैं, जो पुलिस जांच के लिए कारगर साबित हो सकता है। फेसबुक के एक चैटिंग और कमेंट पर भी मुनमुन के दोस्तों ने उसे जान नहीं दो जैसे कई लाइनें लिखी थीं। यह चैटिंग वर्ष 2015 से ही शुरू हुई थी।

घटनास्थल पर पहुंचे परिजन
डीजीपी के आदेश के बाद बूटी बस्ती स्थित घटनास्थल पर पांच जवानों को तैनात किया गया है। पांच जवानों को जंगलवारफेयर से खास छात्रा के घर घटनास्थल पर कैंप करने के लिए बुलाया गया है। मंगलवार सुबह मुनमुन के चाचा और भाई बाइक पर घटनास्थल पर पहुंचे। सुबह करीब छह बजे से नौ बजे तक परिजन घटनास्थल पर ही बैठे घर को देखते रहे। परिजनों ने आसपास के लोगों से कोई बात नहीं की। काफी देर घर को टुकुर-टुकुर देखने के बाद भाई और चाचा लौट गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version