रांची: प्रभु दयाल बड़ाइक दूसरी बार रांची जिला ग्रामीण झाविमो अध्यक्ष चुने गये हैं। गुरुवार को हरमू स्वागतम वैंक्वेट हॉल में सांगठनिक चुनाव को लेकर प्रभारी सरोज सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें जिला महामंत्री शरीफ अंसारी ने बड़ाइक का नाम प्रस्तावित किया, जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी नेताओं ने प्रभुदयाल बड़ाइक को फूल-मालाओं से लाद दिया। केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। इस मौके पर केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्रा, महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा यादव, अनिता गाड़ी, मचकुर आलक सिद्दीकी, भवानीशरण सिंह, चांद मंसूरी, तौहिद आलम, मुन्ना बड़ाइक, मुन्ना मुंडा, लक्ष्मण साहू, नान्हे कच्छप, मुकुंदर महतो, मंसूर अंसारी, मंगलेश्वर उरांव, शशि साहू, जमील अंसारी, शांति देवी सहित कई उपस्थित थे। सभी ने उन्हें बधाई दी।
Previous Articleपीएम अवार्ड के लिए 14 तक आवेदन दें अधिकारी
Next Article यश टॉवर की दुकान और होटलों के 54 कमरे सील