रांची: नगड़ी में कैशलेस अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा झारखंड ने डिजिटल क्षेत्र में काफी प्रगति की है। सरकार ने सूचना और तकनीक का भरपूर उपयोग किया है। हर विभाग को आइटी से जोड़ा गया है। ज्यादातर विभागों को आॅनलाइन कर दिया गया है। पहले बच्चियों को ब्लॉक के माध्यम से साइकिल दी जाती थी, लेकिन अब उनके खाते में साइकिल की राशि भेज दी जाती है। इससे भ्रष्टाचार खत्म हुआ है। वहीं बीपीएल कार्डधारियों को इ-पॉस के माध्यम से अनाज उपलब्ध कराने से सरकार को सालाना 700 करोड़ रुपये की बचत हुई है। गरीबों का जो रुपया बिचौलियों के पास जा रहा था, वे रुपये अब सरकार के पास आ रहे हैं और उसे गरीब जनता के कल्याण में लगाया जा रहा है।
बैंकों ने स्टॉल लगा कर दी जानकारी
नगड़ी ब्लॉक परिसर में विभिन्न बैंकों ने स्टॉल लगाकर लोगों को कैशलेस ट्रांजैक्शन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित अन्य अतिथियों ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। इन स्टॉलों में व्यवसायियों और स्थानीय लोगों को मोबाइल में एप डाउनलोड करने और उसे चलाने की पूरी जानकारी दी गयी।
पेट्रोल पंप में कैशलेस व्यवस्था का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने नगड़ी में कैशलेस पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। कैशलेस व्यवस्था लागू करने के लिए उन्होंने पेट्रोल पंप एसोसिएशन को धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि हम जिस भी संस्था में हों, छोटे-छोटे काम कर देश को बदल सकते हैं। कैशलेस व्यवस्था को अपनाने से कालाधन और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगेगा और वित्तीय अनुशासन आयेगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले समय में सभी पेट्रोल पंप कैशलेस व्यवस्था को अपनायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version