गुमला : झारखंड के गुमला जिले के बसिया थाना स्थित मोरेंग गांव में यासीम कंस्ट्रक्शन के कैंप पर मंगलवार रात तीन अपराधियों ने हमला कर कैंप ध्वस्त कर दिया. एक जेसीबी गाड़ी, दो ट्रैक्टर व एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. कैंप में छह ऑपरेटर सोये हुए थे. ऑपरेटरों को गोली मारने की धमकी देकर कैंप से बाहर कर पूरे कैंप में आग लगा दी. यासीम कंस्ट्रक्शन मोरेंग में अस्थायी रूप से कैंप बनाकर तपकरा जलाशय का नहर बना रहा है. करीब नौ किमी नहर का काम 17 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. तपकरा से कलिगा तक नौ किमी नहर का काम यासीम कंस्ट्रक्शन ने लिया है. मोरेंग का पूरा इलाका पीएलएफआइ प्रभावित क्षेत्र है. लेकिन यह पहली घटना है जब पीएलएफआइ के गढ़ में अपराधियों ने उत्पात मचाया है.घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह को बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर पहुंचे. श्री कुजूर ने बताया कि इस घटना के पीछे स्थानीय युवकों का हाथ है. संभावत: कुछ युवकों ने रंगदारी मांगी थी. जब रंगदारी नहीं मिली तो कैंप को बरबाद कर गाड़ी में आग लगा दी. श्री कुजूर ने यह भी बताया कि नहर का काम चालू रहेगा. जरूरत पड़ने पर पुलिस सुरक्षा दी जायेगी.
झारखंड : गुमला में पीएलएफआइ के वर्चस्व वाले इलाके में अपराधियों ने मचाया उत्पात, कैंप ध्वस्त
Previous Articleअयोध्या विवाद: कांग्रेस को घेरने में जुटी भाजपा, सिब्बल की दलील से सुन्नी वक्फ बोर्ड असहमत
Next Article संसद में डॉ. आंबेडकर को किया याद
Related Posts
Add A Comment