बिहार में सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एटीएम के लिए एक करोड़ 90 लाख रुपये कैश लेकर जा रही वैन पर हमला कर सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी तथा कस्टोडियन को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक करोड़ 80 लाख और बैंक ऑफ बड़ोदा से दस लाख रुपये लेकर कैश वैन छपरा से गरखा जा रही थी तभी मिहिया गांव के निकट चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ हथियारबंद अपराधियों ने रुपये लूटने के इरादे से गोलीबारी की। इस घटना में सुरक्षा गार्ड संतोष कुमार सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गयी तथा कस्टोडियन प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल संतोष को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि अपराधी रुपये लूटने में सफल नहीं हो सके और गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने के बाद सभी मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमा को सील कर छापेमारी शुरू कर दी है। सुरक्षा गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version