भागलपुर: अभी-अभी भागलपुर जिले में जबरदस्त बम धमाका हुआ है. इस बम धमाके ने शहर को हिला कर रख दिया है. लोगों में पूरी तरह दहसत ब्याप्त हो गया है. कहा जा रहा है कि बम धमाके की आवाज से जहां लोग सहमे हुए हैं वहीं बम फटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है.

कथित तौर पर वो बुरी तरह से झुलस गया है. जलन के वजह से वो काफी चीख रहा है, हालांकि स्थानीय लोगों घायलों को मायागंज के आकामिकी विभाग में एडमिट कराया है. घायलों का इलाज शुरू हो चुका है. जहां डॉक्टर उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. घायल शख्स के परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं. जो उसकी देख रेख में लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार उस शख्स के इलाज मायागंज के आकामिकी विभाग में चल रहा है.

यह वारदात मोजाहिदपुर के हुसैनपुर मोहल्ला की है. घायलों में से सौरभ कुमार 34वर्ष, अमित आर्यन 27 वर्ष एवम मोजाहिद 34 वर्ष हैं. यह बम ब्लास्ट किस कारण से किया गया, जानकारी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पर पुलिस भी पहुँच गयी है. जहा बम्बलस्ट हुआ वह एक ग्राउंड है जहाँ लोग शाम में खेलते हैं.

यह घटना शाम तकरीबन 4.30 बजे शाम की है. समाचार लिखेजाने तक आधिकारिक बयान किसी वरीय अधिकारी का नहीं आया है. जो भी हो इस घटना ने जिलाप्रशासन को भी हिला दिया है, क्योंकि पिछले एक महीने में यह चौथी बम ब्लास्ट है, जिसमें अभीतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है आजतक. अपराधी खुला चैलेंज दे रहे हैं जिलापर को, अब देखना यह है कि जिलाप्रशासन क्या कदम उठाती है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version