मोहाली : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने मोहाली में आतिशी पारी खेलते हुए वनडे में अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है कि उसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा.
जी हां, पहले वनडे में महज 2 रन की पारी खेलकर अपने फैन्स को निराश करने के बाद रोहित शर्मा ने आज मोहाली में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी और 153 गेंद पर 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 208 रन बना डाला.
रोहित शर्मा का यह वनडे में तीसरा दोहरा शतक है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले वो दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी हैं. वनडे में रोहित शर्मा ने इससे पहले 209 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और श्रीलंका के ही खिलाफ 264 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने तीनों की दोहरा शतक अपने देश में ही बनाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में और श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी कोलकाता में खेली थी.