नयी दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्‍त हो चुका है. स्‍टंप होने तक श्रीलंकाई टीम को दूसरी पारी में 31 रन पर तीसरा झटका लगा है और उनके सात विकेट ही शेष रह गये हैं. भारत के लक्ष्‍य से अब भी श्रीलंकाई टीम 379 रन पीछे हैं. मैच बचाने के लिए मेहमान टीम के पास बुधवार को पूरा दिन है, वहीं भारतीय टीम आखिरी टेस्‍ट में जीत के कगार पर है. जीत के लिए कोहली सेना को मात्र 7 विकेट की दरकार है.भारत ने आज अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रन पर घोषित की और श्रीलंका को 410 रन का लक्ष्य दिया. भारतीय लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 14 रन के स्‍कोर पर मोहम्‍मद शमी ने सदेरा समरविक्रम (5) को चलता किया. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने अपने पांचवें ओवर में लगातार दो झटका देकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी. जडेजा अब तक पांच ओवर की गेंदबाजी में दो मैडन ओवर के साथ 5 रन देकर दो विकेट हासिल किये हैं. मोहम्मद शमी ने पहला विकेट लिया था. पारी में शिखर धवन (67), कप्‍तान विराट कोहली (50) और रोहित शर्मा ने नाबाद 50 रन बनाये. चेतेश्वर पुजारा ने 49 रन की पारी खेली.

इससे पहले आज सुबह श्रीलंका ने अपने सोमवार के स्कोर नौ विकेट पर 356 रन से आगे खेलना शुरू किया. भारत की कोशिश जल्दी की श्रीलंकाई पारी को समाप्त करने की थी और टीम सफल भी हुई. श्रीलंका की पारी 373 रन पर सिमट गयी और भारत को पहली पारी में 163 रन की बढ़त मिली.

कल के मैच का आकर्षण श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज के शतक और दोनों के बीच बड़ी शतकीय साझेदारी थी. कल भारत ने अंतिम सत्र में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन यहां पहली पारी में श्रीलंका का स्कोर नौ विकेट पर 356 रन करके मैच में दबदबा बनाये रखा.

चांदीमल ने 341 गेंद की अपनी पारी में 18 चौंकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 147 रन बनाए. उन्होंने इसके अलावा मौजूदा श्रृंखला में शतक जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज मैथ्यूज के साथ चौथे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी भी की. ये दोनों उस समय बल्लेबाजी के लिए साथ आए थे जब टीम कल 75 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को 79.2 ओवर तक सफलता से महरुम रखा.

खराब रोशनी के कारण जब पांच ओवर पहले दिन का खेल खत्म किया गया तब लक्षण संदाकन चांदीमल का साथ निभा रहे थे. उन्होंने अभी खाता नहीं खोला है. मैथ्यूज ने छह, 93, 98 और 104 रन पर मिले चार जीवनदान का फायदा उठाते हुए छह घंटे से अधिक की अपनी पारी में 268 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्के जड़े. मैथ्यूज को तीन जीवनदान विकेट से पीछे मिले जो दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले चिंता की बात है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version