भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 31 रनों तक ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। खराब रौशनी के चलते मैच को समय से कुछ देर पहले ही खत्म करना पड़ा।

स्कोरकार्ड के लिए करें क्लिक

रविंद्र जडेजा ने एक ही ओवर में दिमुथ करुणारत्ने और सुरंगा लकमल को आउट कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। करुणारत्ने 13 रन जबकि नाइटवॉचमैन के तौर पर आए लकमल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। धनंजय डी सिल्वा और एंजलो मैथ्यूज फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। श्रीलंका को दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने पहला झटका दिया था। सदीरा समरविक्रमा 5 रन बनाकर शमी की बाउंसर पर कैच आउट हुए। इस तरह से श्रीलंका को 14 रनों पर पहला झटका लगा था।

इससे पहले चौथे दिन टीम इंडिया 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए। इससे भारत ने 409 रन की बढ़त हासिल कर पारी घोषित कर दी। इस पारी रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया।

सलामी बल्लेबाज और बर्थडे ब्वॉय शिखर धवन 67 रन बनाकर आउट हुए, इस तरह से भारत को 144 रनों पर चौथा झटका लगा। कप्तान विराट कोहली का साथ देने रोहित शर्मा क्रीज पर आए हैं। भारत की बढ़त 300 के पार पहुंच चुकी है। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा महज एक रन से हाफसेंचुरी जड़ने से चूक गए थे और 49 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर एंजलो मैथ्यूज को कैच थमा बैठे। इस तरह से भारत ने 106 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया। लंच ब्रेक तक भारत ने दो विकेट पर 51 रन बना लिए थे। भारत की बढ़त 250 के पार पहुंच चुकी है। शिखर धवन का साथ देने कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आ गए हैं। धवन और पुजारा के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई थी।

भारत को दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के रूप में दूसरा झटका लगा। रहाणे 10 रन बनाकर दिलरुवान परेरा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। भारत को 29 रनों पर दूसरा झटका लगा था।

इससे पहले मैच के चौथे दिन भारत ने श्रीलंका को 373 रनों पर ऑलआउट किया। 163 रनों की बढ़त के साथ टीम इंडिया ने 10 रनों पर मुरली विजय के रूप में पहला विकेट गंवाया। पहली पारी में सेंचुरी जड़ने वाले मुरली विजय 9 रन बनाकर सुरंगा लकमल की गेंद पर आउट हुए।

इससे पहले श्रीलंका ने चौथे दिन 9 विकेट पर 356 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 373 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। कप्तान दिनेश चंडीमल 164 रन पर कैच आउट हो गए। भारत की ओर से इशांत शर्मा और आर अश्विन ने तीन-तीन जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिया।

इससे पहले भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 536 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। कप्तान विराट कोहली ने 243 रनों की शानदार पारी खेली थी।

प्लेइंग इलेवन :
भारत : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचन्द्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, दिलरुवान परेरा, धनंजया डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रोशन सिल्वा, सुरंगा लकमल, लक्षन संदकन, लहिरु गमागे

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version