आजाद सिपाही संवाददाता
सिंदरी। सिंदरी थाना के गौशाला ओपी अंतर्गत नूतनडीह बस्ती में आठ नंबर बालू बंकर के समीप झाड़ी में कांड्रा बस्ती के एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर शव फेंका हुआ मिला। शव को देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव की पहचान स्व प्रभु महतो के छोटे पुत्र बैद्यनाथ महतो उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
मृतक के बारे में बताते हुए उसकी मां कौशल्या देवी ने कहा कि गौशाला सिंह बस्ती की शादीशुदा महिला नारायण सिंह की पुत्री छाया कुमारी के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला था। उन्होंने अपने बयान में बताया कि महिला फोन कर रात में बुलायी और भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया होगा। मृतक की मां ने कहा कि जबतक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तबतक शव उठाने नहीं दूंगी। मृतक मार्शलिंग यार्ड साइडिंग में पेलोडर वाहन का चालक था।
उसकी मां ने बताया कि बैजनाथ का बड़ा भाई रवि महतो एमटीसी में गार्ड के पद पर कार्यरत है। शव के पास से कुल्हाड़ी तथा गमछा, टोपी मिला है। डीएसपी सिंदरी प्रमोद केशरी, सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक अरविंद कुमार सहित गौशाला ओपी प्रभारी विष्णुकांत मिश्रा इस घटना के उद्भेदन में त्वरित कार्यवाही करने लगे तथा उक्त महिला और उसके मां, भाई सहित उसके मझोले जीजा योगेंद्र सिंह को उठाया गया।
धनबाद सीआइएसएफ से खोजी कुत्ता विक्की को भी मंगवाकर खोजा गया। कुत्ता नारायण सिंह के आवास पर जाकर भौंकने लगा। कुत्ता की निशानदेही तथा काल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्त में है। मृतक का मोबाइल चासनाला के व्यक्ति को कांड्रा निवासी रवि बाउरी के पुत्र नयन बाउरी ने बेचा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अन्य सूत्र खंगाल रही है। इस खबर से मृतक का पूरा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कुछ लोगों का यह मानना है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का है।