रांची। मांडर थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव में रविवार की देर रात एक शख्स ने दो लोगों की तलवार और कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण जुटे और उन्होंने आरोपी को भी मार डाला। दोनों व्यक्ति आरोपी के घर यह शिकायत करने आये थे कि उसके मवेशी ने खेत में लगे गेहूं को खा लिया था। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इससे पहले 2015 में मांडर थाना क्षेत्र तब सुर्खियों में आया था, जब डायन का आरोप लगा पांच महिलाओं की हत्या ग्रामीणों ने कर दी थी।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है। मृतकों की पहचान रोशन उरांव(23), शिवा उरांव (45) और मानसिक रूप से विक्षिप्त बिरसा उर्फ सुका (50) के रूप में की गयी है।
मौके पर ही दोनों की हो गयी मौत
रोशन, नगड़ा पंचायत की मुखिया सुजाता टोप्पो का देवर था। ग्रामीणों के अनुसार, रोशन और शिवा बीती रात बिरसा के घर पहुंचे और उसके मवेशी को लेकर शिकायत कर रहे थे। इसी दौरान बिरसा ने दोनों पर तलवार और कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।
बिरसा अकेले ही रहता था घर पर
घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी बिरसा की भी पीट-पीटकर जान ले ली। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंच तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बिरसा अपनी पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट करता था। इसलिए दोनों ही अलग रहती थीं।