रांची। एडीजी तदाशा मिश्रा के बेटे 28 वर्षीय अत्येंद्र मिश्रा को शुक्रवार सुबह संदेहास्पद स्थित में गोली लगी। जिसके बाद मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में मेडिका में भर्ती कराया गया था। घटना के वक्त अत्येंद्र टाटासिल्वे आवास से एयरपोर्ट जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी में उनके साथ ड्राइवर और उनका बॉडीगार्ड दिलीप कुमार सिन्हा मौजूद थे।
बॉडीगार्ड से मांगी रिवॉल्वर
पुलिस को दिए बयान में ड्राइवर और बॉडीगार्ड ने बताया कि अत्येंद्र बंगलुरु जा रहे थे। इस दौरान हीनू से एयरपोर्ट के बीच उन्होंने बॉडीगार्ड से रिवॉल्वर मांगी और खुद के सीने में गोली मार ली। घटना के बाद पुलिस ने रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है। रिवॉल्वर पर फिंगर प्रिंट की जांच की जा रही है। साथ ही एसएफएल की टीम गाड़ी की जांच की जांच कर रही है। उधर, घटना के बाद अत्येंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं
तदाशा मिश्रा इस वक्त रांची में मौजूद नहीं हैं। घटना की सूचना के बाद वे रांची के लिए रवाना हो गईं हैं। उन्हें गुरुवार को ही एडीजी पद पर प्रमोशन मिला है। आइपीएस तदाशा अभी स्पेशल सेक्रेटरी, होम के पद पर कार्यरत हैं। तदाशा मिश्रा 1994 बैच की आइपीएस अधिकारी हैं, एडीजी का परिवार ओडिशा का रहने वाला है।