आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और गठबंधन की सरकार का नेतृत्व करने जा रहे हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की और सरकार गठन पर बातचीत की। इस बीच बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की सरकार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की। इस बाबत एक पत्र भी हेमंत सोरेन के नाम सौंपा।
जेवीएम से इस बार बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की चुनाव जीते हैं। जेवीएम के तीनों विधायकों की भी रांची पार्टी कार्यालय में अलग से बैठक हुई और सरकार को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बाबूलाल से मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमलोग चुनाव अलग-अलग लड़े, पर लक्ष्य एक ही था। तत्कालीन शासन बीजेपी की सरकार में राज्य की जो स्थिति बनायी गयी है उसमें सुधार के लिए सभी लोगों की मदद जरूरी होगी। बाबूलाल मरांडी वरिष्ठ नेता हैं। सदन चलाने के अनुभवी हैं। राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने में उनका नजरिया भी अहम होगा। हम चाहते हैं कि बाबूलाल मरांडी की भी सहयोग मिले। जबकि बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भले ही चुनाव अलग लड़े, लेकिन एजेंडा एक जैसा था। इस राज्य में सभी वर्ग प्रताड़ित हुआ है। हेमंत दिल बड़ा कर मिलने आये हैं। टेलीफोन पर सोमवार को ही बधाई दी थी। आज हमने उन्हें समर्थन दिया है। समर्थन के लिए कोई शर्त नहीं है। गठबंधन के पास वैसे ही पूर्ण बहुमत है, लेकिन गठबंधन का एजेंडा भी वही है, जो हमारा है। क्या जेवीएम सरकार में शामिल होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार में मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव को झाविमो विधायक दल का नेता चुना गया है।
Previous Articleहेमंत सर्वसम्मति से चुने गये झामुमो विधायक दल के नेता
Next Article हेमंत का दावा, 29 को शपथ