रांची। हेमंत सोरेन को मंगलवार को झामुमो विधायक दल का नेता ेचुना गया। उनका चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर दोपहर बाद हुई झामुमो विधायक दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के अलावा पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे। बैठक में सभी ने एक स्वर से हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना। इसके बाद देर शाम झामुमो, कांग्रेस और राजद के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस और राजद के नेता भी शामिल हुए। इस बैठक में हेमंत सोरेन को गठबंधन का नेता चुना गया। बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक टी सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य मौजूद थे। बैठक में हेमंत सोरेन को सभी विधायकों के समर्थन का पत्र भी सौंपा गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version