रांची। नयी दिल्ली से लौटने के बाद गुरुवार को महागठबंधन के नेता और नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रांची के रिम्स में मुलाकात की। मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है। राजद सुप्रीमो रिम्स में इलाजरत हैं। इसी वजह से उनसे मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेने आया था। सरकार को पूरी तरह से स्थापित करने के लिए उनके दिशा-निर्देश की जरूरत है। उसके बाद बाकी अन्य चीजों पर आगे बात होगी। ऐसे भी लालूजी बीमार हैं। हम यहां उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने आते ही रहे हैं। हेमंत सोरेन नयी दिल्ली से लौटने के बाद सीधे राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे थे।
चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रिम्स में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं। इससे पहले लालू ने हेमंत सोरेन को जीत की बधाई देते हुए ट्विटर पर अपने संदेश में हेमंत सोरेन को शुभकामना और आशीष देते हुए लिखा था- मनोकामना पूर्ण हुई। अहंकार और पाखंड की सरकार का अवसान हुआ।

ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया, साबिर से मिले
लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने रिम्स परिसर में बने ट्रामा सेंटर का जायजा लिया। वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। इस दौरान रिम्स के कर्मचारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर हेमंत सोरेन का स्वागत किया। इसके बाद हेमंत सोरेन ट्रॉमा सेंटर में इलारत साबिर से मिले। बता दें कि साबिर वही युवक है, जो हेमंत सोरेन के विजय जुलूस के दौरान बाइक से गिरकर घायल हो गया था। हेमंत सोरेन साबिर का कुशलक्षेम पूछा और चिकित्सकों को उसके इलाज में ध्यान रखने को कहा।

कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भी मिले लालू से
रांची। कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह ने भी गुरुवार को रिम्स पहुंच कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। वह लगभग आधे घंटे तक वहां रहे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी। वह लालू प्रसाद को लंबे समय से जानते हैं। रांची आये थे, इसलिए उनका कुशलक्षेम पूछने आये हैं। फिलहाल वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बेहतर काम करेगी और जनता की समस्याएं भी दूर होंगी। कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद भी गठबंधन में शामिल हैं। इसलिए वह भी सहयोगी हैं। इसलिए उनसे मिलना जुलना तो लगा रहता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version