नई दिल्ली/उन्नाव: उन्नाव में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद लखनऊ के रास्ते से रेप पीड़िता का शव दोपहर तक उन्नाव लाया जाएगा। इस बीच रेप पीड़िता के पिता ने मांग की है कि उनकी बेटी के गुनहगारों को हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों जैसी सजा दी जाए।
इस बीच रेप पीड़िता की बहन ने कहा है कि उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस मामले में मुजरिमों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। हमारे साथ न्याय नहीं हुआ। पुलिस ने समय पर रिपोर्ट भी नहीं लिखी। हमसे यहां पर कोई मिलने नहीं आया है।’
‘लगातार परिवार को धमका रहे थे आरोपी’
अस्पताल में बेटी की मौत के बाद उन्नाव रेप विक्टिव के पिता ने कहा, ‘आरोपी लगातार हमारे परिवार को धमका रहे थे। वे गालियां दे रहे थे, कहते थे मार डालेंगे, जला डालेंगे, पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे।’ बता दें कि करीब 40 घंटे तक इलाज के बाद रेप पीड़िता ने सफदरजंग अस्पताल में अंतिम सांसें लीं।
रात 11.40 पर रेप पीड़िता की मौत
सफदरजंग अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शलभ कुमार ने बताया, ‘हमारे बेहतर प्रयासों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका। शाम को उसकी हालत खराब होने लगी। रात 11.10 बजे उसे कार्डिएक अरेस्ट आया। हमने इलाज शुरू किया और उसे बचाने की पूरी कोशिश की पर 11 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई।’ पीड़िता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।