गिरिडीह। पीरटांड थाना क्षेत्र के चिरकीडीहा में खलिहान में आग लगने की वजह बुजुर्ग और नाबालिग की जिंदा जलकर मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चे झुलस गये। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक नाबालिग को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार की देर रात आग सेंकने के दौरान घटी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
झोपड़ी में सो रहे थे बच्चे
मृतकों में छोटू हेंब्रोम (60) और रमेश हेंब्रोम (12) जबकि घायलों में राजेश हेंब्रोम, शिखर हेंब्रोम और मनीष शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान में रखे बाजरे की रखवाली के लिए छोटू हेंब्रोम पुआल से बनी छोटी सी झोपड़ी में सो रहा था। आसपास के चार बच्चे भी उसी झोपड़ी में सो रहे थे। रात करीब 11 बजे छोटू हेंब्रोम आग सेंकने लगा। इसी बीच छोटू हेंब्रोम की भी आंख लग गयी। छोटू हेंब्रोम के सोने के कुछ देर बाद झोपड़ी में आग लग गयी।
दादा की मौके पर हुई मौत
हादसे में छोटू हेंब्रोम की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गयी, जबकि चारों बच्चे झुलस गये। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने चारों बच्चों को सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान रमेश हेंब्रम ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया, जबकि डॉक्टरों ने मनीष को पीएमसीएच रेफर कर दिया। दो अन्य का गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
दादा-पोता की जिंदा जल कर मौत, तीन बच्चे झुलसे
Previous Articleआखिर खुद पर मुकदमे की प्रतीक्षा क्यों कर रहे सरयू राय
Next Article इरफान का आफर : कांग्रेस में आओ और बंगला पाओ
Related Posts
Add A Comment