New Delhi : ब्रिटेन और कनाडा के बाद अमेरिका भी फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज का अप्रूवल दे सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को अप्रूवल मिलने के बाद अगले हफ्ते से यहां वैक्सीनेशन शुरू किया जा सकता है। उधर, ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीन लेने वालों में HIV एंटीबॉडी बनने के बाद ट्रायल रोक दिया गया है। अमेरिका में एक्सपर्ट के एक आउटसाइड पैनल ने फाइजर की वैक्सीन को अप्रूवल देने के फेवर में वोट दिया है। US हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि यह बहुत जटिल वैक्सीनेशन कैम्पेन के करीब पहुंचने की ओर बढ़ाया गया अहम कदम है। हालांकि, गुरुवार को पैनल ने सिर्फ एक एडवाइज के तौर पर वोट दिया था कि अब फेडरल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को वैक्सीन को मंजूरी दे देना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version