रांची। कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के किये कार्यों की तारीफ केवल राज्य में ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया में भी हो रही है। इसे देखते हुए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक लेक्चर प्रोग्राम के लिए आमंत्रण भेजा है। यह लेक्चर 20 फरवरी को होना है।
हेमंत सोरेन ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। उन्हें आदिवासियों के अधिकार, विकास और कल्याण के मुद्दे पर लेक्चर देना है। राज्य गठन के बाद बने मुख्यमंत्रियों में हेमंत ऐसे पहले सीएम बन गये हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित संस्था ने लेक्चर देने के लिए निमंत्रण भेजा है। मुख्यमंत्री ने आयोजकों को धन्यवाद कर निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।गौरतलब है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की गिनती विश्व की जानी-मानी शैक्षणिक संस्थाओं में होती है।
सीएम हेमंत सोरेन को मिला हार्वर्ड का निमंत्रण
Previous Articleझारखंड में अवैध धंधे पर जीरो टॉलरेंस
Next Article अंतरराष्टÑीय फलक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Related Posts
Add A Comment