संतोष सिन्हा
बालूमाथ। बालूमाथ की तेतरियाखांड़ कोलियरी में उग्रवादियों ने शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे कोयला लदे दस ट्रकों को फूंक दिया। इस दौरान उग्रवादियों ने कई चक्र गोलियां भी चलायीं। उनकी गोलीबारी में चार उपचालक गोली लगने से घायल हो गये। सूचना यह भी है कि तेतरियाखांड़ कोलियरी के दो कर्मचारियों को उग्रवादी अपने साथ ले गये हैं। वहीं, उग्रवादियों और बालूमाथ थाना एवं तेतरियाखांड़ पिकेट पुलिस के साथ आधे घंटे तक मुठभेड़ की भी सूचना है। लगातार गोलियों की तड़तड़ाहट से पिंडारकोम , तेतरियाखांड़, नगड़ा, बेलवाडीह, बहेरा, बसिया गांव के ग्रामीण दहशत में हैं। इधर, सभी घायलों का बालूमाथ सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया। घायलों में ट्रक खलासी पिंटू यादव-पिंडारकोम, बंशरोपन मुंडा-चकला चंदवा, अनिल यादव-कुरियाम खुर्द, सूरज गंझू शामिल हैं। उग्रवादियों द्वारा आग के हवाले किये गये ट्रकों में चार ट्रकों के नंबर मिले हैं। घटना का कारण कोयला की लेवी डीइओ होल्डर, ट्रांसपोर्टर एवं ट्रक चालकों द्वारा उग्रवादियों को लेवी नहीं दिया जाना बताया जा रहा है। बताते चलें कि इस क्षेत्र में इसी तरह छोटे-छोटे संगठन बनाकर उग्रवादी एवं अपराधी लेवी वसूलते रहे हैं। अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है। जानकारी के अनुसार पुलिस की अतिरिक्त टीम घटना स्थल की ओर भेजी गयी है।
चार ट्रक फूंके, गोलीबारी में चार घायल, रिम्स रेफर
Previous Articleपश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगा झामुमो : सुप्रियो भट्टाचार्य
Related Posts
Add A Comment