नयी दिल्ली। दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुरुद्वारा रकाबगंज साहेब पहुंचे। मोदी गुरु तेगबहादुर की पुण्यतिथि पर गुरुद्वारे पहुंचे थे। खास बात ये थी कि उनकी इस यात्रा के लिए दिल्ली में ट्रैफिक के लिए कोई विशेष इंतजाम या प्रतिबंध नहीं लगाये गये थे। गुरुद्वारे में भी श्रद्धालुओं ने बिना किसी रोक-टोक के पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली।
श्री गुरु तेग बहादुर जी की दयालुता से प्रेरित हूं
गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहेब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। मुझे यहां आकर बेहद धन्य महसूस हुआ। मैं दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर की दयालुता से बहुत प्रेरित हूं।