नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काशी विश्वनाथ धाम के पुर्ननिर्माण का लोकार्पण किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है। शाह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ह्लबाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सदियों से सनातन संस्कृति का देदीप्यमान प्रतीक रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी अद्वितीय धर्म परायणता को पुनः चरितार्थ करते हुए काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप का लोकार्पण कर भारतीय संस्कृति के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है। उन्होंने आगे कहा,ह्लभारतीय संस्कृति के संवाहक व धर्म ध्वज रक्षक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सनातन संस्कृति के आस्था केंद्रों के गौरव को पुनर्जीवित करने का अभिनव कार्य किया है। आज का दिन हर भारतीय के लिए अत्यंत हर्ष व गौरव का दिन है।
शाह ने कहा, इससे विश्व के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु सुगमतापूर्वक माँ गंगा के दर्शन कर सीधे बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर सकेंगे व उन्हें काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता व भव्यता की गौरवमयी अनुभूति भी होगी। मैं सभी देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।