रामगढ़, 02 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड में गरीबों के मान सम्मान के लिए दुर्गा सोरेन सेना का गठन हुआ है। अब यह संगठन क्षेत्र में लगातार विस्तारित हो रहा है। यह बात गुरुवार को संगठन की एक बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हांसदा ने कही। शहर के वार्ड संख्या तीन में नगर प्रभारी विक्रम कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन के नए सदस्यों को मनोनीत किया गया।
रामगढ़ नगर कमेटी का विस्तार में वार्ड एक से चंदन तिवारी, वार्ड दो से रवि पासवान, वार्ड तीन से सुनील साहू, वार्ड चार से अमित मुंडा, वार्ड पांच से तुनित कुशवाहा, वार्ड संख्या छह से रंजीत साव, वार्ड संख्या सात से विक्की राम और वार्ड संख्या आठ से गोलू दांगी को चुना गया।
बैठक में बिरसा हंसदा ने कहा कि दुर्गा सोरेन सेना एक सामाजिक संगठन है। यह संगठन गरीब, दलित, निम्न वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी, मूलवासी के मान सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दुर्गा दुर्गा सोरेन को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया ।
इस बैठक में केंद्रीय आईटी सेल प्रभारी रमेश कुमार महतो, कमलेश बेदिया, शहंशाह खान, फिरोज खान, रवि नायक , तुनित कुशवाहा, राहुल कुमार, विक्की कुमार, रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, बिनोद, राजा कुमार, विकास पासवान, दीपक कुमार, पीयूष पासवान, रौशन पासवान, हर्ष पासवान, गुलु पासवान, पपु रजवार, सूरज कुमार ,रवि पासवान, मंगल यादव,प्रकाश कुमार, अविनेश कुमार, पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।