मेदिनीनगर। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सोमवार को मुख्यमंत्री का संभावित पलामू भ्रमण को लेकर बीडीओ-सीओ समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने किशोरी समृद्धि,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, पशुधन, सर्वजन पेंशन, केसीसी, सुखाड़ राहत और विभिन्न प्रकारों के छात्रवृत्ति समेत मनरेगा संबंधित योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की। सभी अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय का निर्देश दिया। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस,अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version