धनबाद। धनबाद के जोड़ाफाटक कब्रिस्तान रोड से एक माह की बच्ची की चोरी करते हुए बाइक सवार दो शख्स सीसीटीवी में कैद हुए हैं जबकि पुलिस ऐसे किसी भी घटना की जानकारी होने से साफ इनकार कर रही है। बच्ची के माता पिता उसे पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं।
घटना शनिवार रात 10 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जोड़ाफाटक के कब्रिस्तान रोड स्थित गली में बाइक सवार दो शख्स आकर रुकते हैं। दोनों नाटकीय तरीके से गली के सुनसान होने का इंतजार करते हैं। इस बीच मौका पाकर एक शख्स गली के किनारे एक खुले कमरे के पास जाता है और वहां सो रही एक बच्चे को गोद में उठाकर बाइक से रफूचक्कर हो जाता है।
बच्ची के माता पिता अशोक रवानी और चंदा देवी ने रविवार को कहा कि वो धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी के रहने वाले हैं और दिहाड़ी मजूदरी कर गुजारा करते हैं। उनका एक सात साल का बेटा है और एक माह की बच्ची थी, जिसे कल रात बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने चुरा लिया। इसके बाद वे तुरंत धनसार थाना पहुंचे लेकिन पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किये ही उन्हें थाना से चलता कर दिया।
इस संबंध में धनसार थाना प्रभारी राज कपूर ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि कोई भी बच्ची के चोरी होने की शिकायत लेकर थाना नहीं आया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version