आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। अब कांग्रेस के तीन विधायकों को पूछताछ के लिए इडी सम्मन करने की तैयारी में है जल्दी तीनों को बुलाया जायेगा। इसमें जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी खिजरी के राजेश कश्यप और सिमडेगा के नमन क्विक्सल कोणगाड़ी शामिल हैं। इन तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने 30 जुलाई को 49 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया था। आरोप लगा था कि यह तीनों सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे और पैसा उसी मद का था हालांकि तीनों विधायकों ने बाद में कहा था कि वे साड़ी धोती फुटबॉल खरीदने गये थे, ताकि अपने अपने इलाके में उसे आदिवासियों के बीच बांटा जा सके। इस संबंध में कोलकाता में मामला दर्ज हुआ और तीनों विधायक जेल भी गये थे। वे अभी जमानत पर हैं। इस घटना के अगले दिन 31 जुलाई को बेरमो की कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआइआर दर्ज कराया था और यह आरोप लगा था कि सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है और इसके लिए 10-10 करोड़ के आॅफर विधायकों को दिये गये थे। इसी मामले की जांच इडी कर रही है। इडी को शक है कि इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग हुआ है। शनिवार को विधायक अनूप सिंह से पूछताछ हो चुकी है। अब आरोपी विधायकों की बारी है।
साजिश तक तक पहुंचना चाहती है इडी
इस पूरे साजिशकर्ता से लेकर उन सभी विधायकों तक इडी पहुंचना चाहती है, जो सरकार गिराने के षड्यंत्र में शामिल थे। इन्हें किस तरह का प्रलोभन मिला था। कौन प्रलोभन दिया था और इनके पास से बरामद पैसा किसका था। अब यह सवाल इन तीन विधायकों से किये जायेंगे।