रांची। रांची की पिठौरिया थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ सोमवार को कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में अभियान चला कर क्षेत्र में चल रहे अवैध तरीके से देशी शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया।
लगभग तीन क्विंटल महुआ शराब को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है।