विश्वविद्यालय अनुदान आयोग स्नातक प्रोग्राम के लिए नया ड्राफ्ट तैयार किया गया है. ये ड्राफ्ट नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बनाया गया है. नये ड्राफ्ट में यह तय किया गया है कि स्नातक ऑनर्स के लिए चार साल की पढ़ाई करनी होगी. चौथे साल विद्यार्थियों को रिसर्च प्रोजेक्ट करना होगा. इससे पहले स्नातक की पढ़ाई तीन व स्नातकोत्तर की पढ़ाई दो साल की होती आ रही है.

साल 2020 में भारत में नई शिक्षा नीति बनायी गयी
गौरतलब है कि साल 2020 में भारत में नई शिक्षा नीति बनायी गयी है. इस शिक्षा नीति में स्नातक की पढ़ाई चार साल व स्नातकोत्तर की पढ़ाई एक साल की होगा. इसे 2022 से लागू किया गया है. नई शिक्षा नीति को लेकर विश्वविद्यलयों में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था. नई पाठ्यक्रम बनाये गये है. जिसे नये रूप में लागू किया जायेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version