आजाद सिपाही संवाददाता
पश्चिमी सिंहभूम। जिले के अति उग्रवाद प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारादिरी के समीप मालिका कोचा जंगल में नक्सलियों के आईईडी बम विस्फोट में ग्रामीण की मौत हो गयी। मृतक की पहचान ग्राम छोटा कुईया के निवासी सिंगराय पुर्ति (23) के रूप में की गई है। पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।