बरवाडीह। झारखंड सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शनिवार को आठवीं दिन प्रखंड मुख्यालय के बरवाडीह पंचायत स्तरीय प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूरे पंचायत से काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी, जिसका उद्घाटन बीड़ीओ राकेश सहाय , विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, उप प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल, 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, पंचायत समिति सदस्य प्रवीन कुमार, मुखिया कालो देवी, 20 सूत्री सदस्य झामुमो नेता शशि भूषण तिवारी,आरती देवी सुनीता पाल समेत अन्य अतिथियों द्वारा बारी बारी से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शिविर के माध्यम से मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीड़ीओ राकेश सहाय ने शिविर में मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील किया। उन्होंने सरकार द्वारा शुरू कर गये महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास का विस्तार से लोगो की जानकारी दी। शिविर में बीड़ीओ श्री सहाय के अनुरोध पर जिला प्रशासन द्वारा दिव्यंगता शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें जिला स्तरीय चिकित्सा टीम द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 143 लोगों का जांच कर दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाया गया।शिविर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे।जिसमें 1741 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।जिसमें आबुआ आवास योजना का 534 सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए जबकि इसके अलावा जॉब कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना 16, 150 लोगो को कंबल वितरण,412लोगो के बीच धोती साड़ी वितरण किया गया।इसके अलावा शिविर में जॉब कार्ड समेत कई तरह के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज कुमार शरण, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र सिंह, सभी वार्ड सदस्य सभी वार्ड सदस्य विभिन्न राजनीतिक दल के राजनीतिक प्रतिनिधि समेत प्रखंड एवं अंचल से जुड़े सभी कर्मियों समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Previous Article7 दिसंबर तक हिस्सों में छाये रहेंगे बादल, बारिश भी संभव
Next Article खलारी के दो युवकों की बिहार में सड़क दुर्घटना में मौत