बेगूसराय। राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-28 के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड पर बीते रात सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मामूली रूप से चोटिल तीन लोग अपने घर चले गए हैं। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना के समीप की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित ताजपुर फतेहपुर निवासी बुद्धू सिंह के करीब 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है।

जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ही ताजपुर चकहैदर निवासी रामवृक्ष राय के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर बारात जा रहे थे। इसी दौरान गोधना के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप से टक्कर हो गई।

जिसमें चालक दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि देर रात घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो एवं पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की छानबीन कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version