बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम मामले में 18 दिसम्बर को रांची हाइकोर्ट में सुनवाई होगी. 10 से 15 फरवरी 2024 को बागेश्वर सरकार के पलामू आने का कार्यक्रम दूसरी बार निर्धारित किया गया है. इससे पहले 10 से 13 दिसंबर तक कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन अंतिम समय में उपायुक्त पलामू ने कार्यक्रम स्थल अमानत नदी किनारे पर्यावरण संतुलन बिगड़ने का हवाला देकर कार्यक्रम के लिए आदेश देने से इनकार कर दिया था. साथ ही सभी संबंधित विभागों से एनओसी लेने का निर्देश आयोजन समिति को दिया था.