रांची। रांची के सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में संजय पाहन नाम के व्यक्ति की कल हत्या हो गई थी। शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने पाहन के आवास पर जाकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। रांची महानगर जिला अध्यक्ष केके गुप्ता भी उपस्थित थे।

मरांडी ने कहा कि स्व पाहन एक मिलनसार व्यक्ति थे जिनकी किसी से वैमनस्यता नहीं थी। उन्होंने कहा कि इसके कारण हत्या का मामला गंभीर लगता है। उन्होंने राज्य सरकार से इस हत्या की जांच ईमानदार, सक्षम, वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर कराये जाने की मांग की। मरांडी ने कहा कि परेशानी हो तो राज्य सरकार इसे सीबीआई को सौंप दे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version