बेगूसराय। सभी पंचायत और प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना को मूर्त रूप देने की तैयारी शुरू हो गई है। बेगूसराय में इस योजना के तहत प्रथम चरण में 126 बस की खरीद की जाएगी।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की शुरुआत किया गया है। यह प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने तथा आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रथम चरण का क्रियान्वयन प्रारंभ हो चुका है। प्रथम चरण में प्रति प्रखंड सात लाभुकों को बस के खरीदने पर पांच लाख रूपये का अनुदान का भुगतान किया जाएगा। बेगूसराय में 18 प्रखंड हैं और सभी प्रखंडों में सात-सात लाभुक बस खरीद सकते हैं। इसके लिए प्रखंडवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर तक निर्धारित की गयी है।

प्रथम चरण में इस योजना के तहत सभी प्रखंड में सात-सात लाभुकों को अनुदान का भुगतान किया जाएगा। जिसमें सामान्य जाति वर्ग के एक, अनुसूचित जाति वर्ग से दो, अत्यंत पिछड़ी जाति वर्ग से दो, पिछड़ी जाति वर्ग से एक एवं अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग से एक लाभुकों का चयन डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा वरीयता सूची के आधार पर किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version