नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विचारधारा वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल उठाया है।

केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने देश को लगातार हर क्षेत्र पर विफल किया है, जो लोग 70 साल तक देश को मुख्यधारा में नहीं ला पाए, गैस कनेक्शन केवल शहरों में रहने वालों के लिए उपलब्ध थे। वे लोग विचारधारा की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किस विचारधारा के बारे में बात कर रहे हैं? कांग्रेस की विचारधारा ईमानदार नहीं है। यह जनता बखूबी जानती है। इसलिए हाल ही में हुए चुनाव में जनता ने अपना फैसला सुना दिया।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। लोगों को लगता है कि यह सत्ता की लड़ाई है, लेकिन इस लड़ाई की बुनियाद विचारधारा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version