पटना । ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू का दायरा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए भाजपा के लोग बेचैन हैं। जदयू कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा अपना अंतर्कलह छिपाने के लिए दुष्प्रचार फैला रही है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो भी करते हैं बिहार के हित में करते हैं। भाजपा की तरह जुमलेबाजी करना हमारी सरकार का काम नहीं है। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जदयू हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है। भाजपा मुक्त भारत बनाने के अभियान में हम मजबूती से जुटे हुए हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा।

मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नए साल को लेकर हमारा विभाग पूरी तरह से सतर्क है। खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक मुस्तैदी है। सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। जीतन राम मांझी के बयान पर सुनील कुमार ने कहा कि कुछ लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए अनावश्यक बयानबाजी करते हैं। जब शराबबंदी कानून लागू हुआ था तब जीतन राम मांझी सदन में इसके पक्ष में वोट दिए थे।

जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल लघु एवं जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि इंडिया गठबंधन की एकजुटता से भाजपा घबराई हुई है। हमारी पार्टी में टूट को लेकर खबर पूरी तरह से भ्रामक और अफवाह है। यह सब विरोधियों की राजनीतिक साजिश है। बिहार की जनता के साथ-साथ जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है एवं हम सभी भाजपा मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं। जयंत राज ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए में मान-सम्मान नहीं मिल रहा है। इसलिए वह बेचैन हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version