नवादा । नवादा जिले के वारिसलीगंज के नरोमुरार के शहीद चंदन कुमार की बाईपास वारसलीगंज में लगी तस्वीर को बदमाशो ने फाड़ दिया ।जिसके विरुद्ध में बुधवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने सड़क जामकर यातायात बाधित कर दिया।

वारिसलीगंज बाईपास में अमर शहीद चंदन कुमार के नाम पर बने शहीद चंदन सिंह चौक के पास लगाए गये उनके सारे फोटो को देशविरोधी तथा असामाजिक तत्वों ने फाड़कर वहीं जला दिया। इतना से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उनके नाम को पेंट से मिटा डाला।

बुधवार को देशविरोधी तथा असामाजिक तत्वों की इस काली करतूत पर नजर पड़ते ही राष्ट्र भक्त भड़क गये तथा शहीद चंदन सिंह चौक को जाम कर दिया। इससे स्थानीय बाजार की हर तरफ की ओर की गाड़ियों को लंबी कतार लगी हुई है। आज कॉलेजों में स्नातक की परीक्षाएं होने के चलते उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। आवश्यक सामानों की दुकानों को छोड़कर स्थानीय बाजार की लगभग सारी दुकानें स्वतः बंद कर लोग सड़क पर आक्रोश में हैं तथा इस काली करतूत की निंदा कर रहे हैं. जो बाजार की दुकानें खुली भी हैं, उसमें ग्राहक नदारद हैं।

राष्ट्रभक्तों की भारी भीड़ को समझाने पहुंची स्थानीय पुलिस को आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा। आक्रोशितों द्वारा बिहार की सरकार की देशविरोधी तथा असंवेदनशील करार देते हुए उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की जा रही है।

स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों का गुस्सा चरम पर है। लोगों का कहना है कि इस बायपास के शहीद चंदन सिंह चौक से होकर पटना, रांची, टाटा, जमुई, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, गया आदि की सारी गाड़ियां दिन रात चलती रहती है। यहां पर असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा लगा रहता है। संभावना है उन्हीं लोग पोस्ट को फाड़ दिया होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version