गढ़वा। पुलिस मुठभेड़ में शामिल जेजेएमपी के एक उग्रवादी को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर एक इंसास राइफल, एक इंसास राइफल का मैगजीन, आधा दर्जन 5.56 एमएम कैलिबर का गोली, चार 315 बोर का राइफल, चार 315 बोर में लगने वाले मैगजीन, चार 315 बोर का गोली ओर दो गोली रखने के लिए पॉउच बरामद किया गया है।

गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी मनोज राम उर्फ मनोज कुमार गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र स्थित दुर्जन का रहने वाला है। रंका थाना क्षेत्र स्थित ढेगुरा गांव में 17 दिसम्बर को पुलिस व प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर दुनेश उरांव के दस्ता के साथ मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान दुनेश उरांव दस्ता के सक्रिय उग्रवादी शिवपुजन मुईहर उर्फ शिवपुजन मुंडा के पास से अत्याधुनिक हथियार एके-47 एवं दो मैगजीन, 70 रॉउण्ड गोली के अलावा अन्य समान बरामद किया गया था।

एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल जेजेएमपी नक्सली संगठन के अन्य क्रियावादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने मुठभेड़ में शामिल सक्रिय उग्रवादी मनोज राम उर्फ मनोज कुमार को देर रात गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर ढेंगुरा एवं बैदिसी के बीच डुमरियानाला जंगल में अवस्थित पत्थर के खोह से दुनेश उरांव दस्ता के हथियारों का जखीरा की बरामदगी हुई। घटना में शामिल जेजेएमपी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर दुनेश उरांव एवं उसके दस्ता में शामिल फरार उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version