गुमला। गुमला जिला अंतर्गत पालकोट थाना स्थित बनइडेगा पाटाटांडर ग्राम निवासी अमृत एक्का ने अपनी 65 वर्षीय वृद्ध दादी जुलियानी एक्का को लाठी से पीटकर मार डाला और फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि बीती रात्रि में अमृत एक्का नशे से धुत्त होकर अपने घर पहुंचा और अपने पिता से उलझ पड़ा और लड़ाई झगड़ा करने लगा। यह देख उसकी दादी 65 वर्षीय वृद्ध महिला जूलियानी एक्का बीच बचाव करने पहुंच गयी। जिस पर अमृत एक्का और भड़क गया और नशे की हालत में अपनी ही दादी को लाठी – डंडे से वार कर और पीट-पीटकर मार डाला। बाद में उक्त घटना की जानकारी होते ही पालकोट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक जूलियानी एक्का के शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया और पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।